कासगंज ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जिले में गमगीन माहौल में कर्बला में सुपुर्द-ए-ख़ाक हुए ताजिए,
मोहर्रम के अवसर पर अकीदतमंदों ने भारी संख्या में निकाला था ताजियों का जुलूस,
या हुसैन या अली की सदाओं के बीच जुलूस में हजारों अकीदतमंद हुए शामिल,
जगह-जगह लगाए गए लंगर और शर्बत के स्टॉल,
जिले के विभिन्न इलाकों से निकाले गए ताजियों के जुलूसों का हुआ समापन,
पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए थे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त,
ताजियों के जुलूस के दौरान पुलिस बल रहा मुस्तैद,
ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से की गई विशेष निगरानी,
कासगंज जिले में सभी जगह परंपरागत तरीके निकला गया ताजियों का जुलूस।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।