देश के आर्थिक विकास में राम मंदिर पर्यटकों का विशेष योगदान-अनुराग।
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: एस० एस० कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा आर्थिक विकास में पर्यटन की भूमिका विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
अतिथि वक्ता आर०पी० (पी०जी०) कॉलेज, मीरगंज के पूर्व प्राचार्य डॉ० सुमन कुमार शर्मा ने बोलते हुए कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था में पर्यटन उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है ।
विगत कुछ वर्षों में भारत के सकल औद्योगिक अंशदान में भी पर्यटन उद्योग का अंश तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा यह एक ऐसा उद्योग है जिसके लिए किसी स्थान विशेष पर बड़ी-बड़ी इमारतों में मशीने स्थापित करना या अन्य विशाल उद्योगों की भांति बढ़ी मात्रा में पूंजी विनियोजित करना आवश्यक नहीं है। अनेक छोटे-छोटे उद्योग और सेवाएं मिलकर पर्यटन उद्योग का रूप धारण करती है।
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के बाद देश के कोने- कोने से पर्यटकों का सैलाब उमड़ा है। विदेशों से भी भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं।
राम मंदिर पर्यटन ने भारत के पर्यटन उद्योग को एक नई दिशा दी है। भारत के आर्थिक विकास में राम मंदिर पर्यटकों का विशेष योगदान प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि न केवल भारत अपितु थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया, श्रीलंका, सिंगापुर आदि अनेक देशों की अर्थव्यवस्था में भी पर्यटन उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
आज के समय में पर्यटन उद्योग सबसे अधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग बन गया है। अतः विद्यार्थियों को पर्यटन तथा अतिथि प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। डॉ० शर्मा के उद्बोधन से पूर्व स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि की गई । डॉ० अनुराग अग्रवाल के संचालन में हुए व्याख्यान में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त डॉ० देवेंद्र सिंह, डॉ० गौरव सक्सेना, डॉ० सचिन खन्ना, अखंड प्रताप सिंह आदि शिक्षक भी मौजूद थे।
रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।