Breaking News

शाहजहांपुर-: रेलकर्मियों ने खाटू श्याम मंदिर में किया भंडारा। 

रेलकर्मियों ने खाटू श्याम मंदिर में किया भंडारा। 

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: भारतीय रेल के कुशल संचालन एवं रेलकर्मियों व रेलयात्रियों की कुशलता हेतु देवशयनी एकादशी के अवसर पर रेलकर्मियों द्वारा बरेली मोड खाटू श्याम मंदिर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया खाटू श्याम के दर्शन उपरांत भक्तों ने गर्म गर्म पुड़ी, सब्जी, हलवा का प्रसाद ग्रहण कर प्रसन्नता व्यक्त कर रेलकर्मियों का आभार जताया मुख्य रूप से नरमू नेता नरेंद्र त्यागी, मेटबंथरा रवि, मीना सचिन यादव, आरपीएफ से हरिकेश मीणा, तोताराम, मेठ, शिवकुमार, वीरपाल, अजय वर्मा, कौशिक सक्सेना, हरिशंकर, राजीव, धर्मेंद्र कौशल, अशोक, जितेंद्र, लुहार अंकित, सचिन मुखेश अलाउद्दीन, सुरेश मीना, मिलन पाल अश्वनी, जयपाल प्रभात, आदि का सहयोग रहा।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के नीचे दबकर हो गई मौत।

  घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के …

error: Content is protected !!