कोतवाली पुलिस ने 6 घण्टे में किया चोरी की घटना का खुलासा।
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: आवास विकास गेट पर खोका लगा, पान, पुड़िया, सिगरेट, बिस्किट आदि बेच कर अपनी जीविका चलने वाले पिंटू पाल के खोके को तोड़ कर आधी रात में अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गए, खोके से अपना व अपने परिवार के पेट पाल रहा पिंटू पाल निo ग्राम मौजमपुर ने थाना चौक कोतवाली को इसकी सूचना दी, प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कोतवाली अश्वनी कुमार सिंह के निर्देश पर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस।
प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय ने पुलिस टीम के साथ 6 घण्टे 25 मिनट में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए, ग्राम गंधार थाना कांट जिला शाहजहांपुर निवासी रजीत कुमार 18 वर्ष, उसका साथी अमित कुमार 19 वर्ष को किया गिरफ्तार।960 रूपए, चोरी का सामान बरामद कर दोनों आरोपियों को भेजा जेल।
रिपोर्ट- फैजान खान।