Breaking News

बदायूं/सहसवान-: कर्बला के बेहत्तर शहीदों को समर्पित सबील हुसैन की शहादत पर राहगीरों को पिलाया शरबत।

दस मोहर्रम पर सहसवान में जगह-जगह सबील ए हुसैन का आयोजन मातमी जुलूस में शहीदों की याद मैं आसू।

कर्बला के बेहतर शहीदों को समर्पित सबील हुसैन की शहादत पर राहगीरों को पिलाया शरबत।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान दिल्ली हाइवे पर दस मोहर्रम के अवसर पर सबील ए हुसैन का आयोजन किया गया। जिसमें राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया। रविवार को दिल्ली हाईवे स्थित चौकी नंबर 4 पर बाबर चौधरी एवं काशिफ अली खान के नेतृत्व में सबील ए हुसैन का आयोजन किया गया।

सबील ए हुसैन में कर्बला के बहत्तर शहीदों को याद कर राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित किया गया। इसी दौरान दस मोहर्रम के अवसर पर बड़े पीर साहब दरगाह रोशनी वाली गद्दी नशीन फैज अली खान, अबरार अहमद, सिब्ते अली, यासिर, तरकीब अहमद, लल्ला, राजा, नवी अहमद, साहिब रज़ा दर्जनों लोग मौजूद रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के नीचे दबकर हो गई मौत।

  घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के …

error: Content is protected !!