उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।
उत्तर प्रदेश, बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड के पंतनगर में एक युवक का शव बरामद हुआ है, जो चार दिन पहले यूपी के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र से लापता हो गया था। मृतक की पहचान लक्ष्य कुमार पुत्र सुखवीर सिंह निवासी विहारीपुर कोतवाली-बहेड़ी उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है।
लक्ष्य कुमार 28 जून 2025 को अपनी मोटरसाइकिल बुलट UK 06 AQ 3105 से उत्तराखंड के किच्छा किसी काम से गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने कोतवाली बहेड़ी में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पंतनगर थाना प्रभारी सुन्दर्म शर्मा ने बताया कि पंतनगर यूनिवर्सिटी के फार्म के अंदर पाके नाला के पास लक्ष्य कुमार का शव मिला। ऐसा लगता है कि बारिश के कारण रोड पर कीचड़ हो गई थी, जिससे उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई और वह घायल हो गया। उसके पास से नशे के इंजेक्शन और सीरिंज भी बरामद हुई हैं।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने के प्रयास में जुट गई है।
मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें उम्मीद थी कि लक्ष्य कुमार जल्द ही घर वापस आएगा, लेकिन अब उनके सामने यह दुखद खबर आ गई है। पुलिस और प्रशासन परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास कर रहे हैं।
मृतक लक्ष्य कुमार का फाइल फोटो
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।