Breaking News

चन्दौली-: अलीनगर पुलिस व RPF ने गांजा तस्करों पर कसा शिकंजा, 5.280 किलो गांजा बरामद।

अलीनगर पुलिस व RPF ने गांजा तस्करों पर कसा शिकंजा, 5.280 किलो गांजा बरामद।

उत्तर प्रदेश, चंदौली-: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार रात को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोको कॉलोनी GT रोड ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान 5.280 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शुभम तिवारी (26 वर्ष), पुत्र हौसिला प्रसाद तिवारी, निवासी ग्राम परसथ, थाना मड़ियाहूं, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पीठ पर लदे एक बैग में गांजा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50,000 रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह गांजा भुवनेश्वर (उड़ीसा) से लाकर मिर्जापुर में बेचता है, जिससे प्रति खेप उसे ₹8,000 से ₹10,000 का मुनाफा होता है। इस कार्रवाई के तहत आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है (मु.अ.सं. 260/21)। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह संयुक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र और RPF उपनिरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने की। पुलिस ने मामले को बड़ी कामयाबी बताया है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!