Breaking News

चन्दौली-: फर्जी नम्बर प्लेट की लग्जरी गाड़ी से डेढ़ लाख की शराब बरामद, तस्करी हेतु ले जाई जा रही थी बिहार, गाड़ी छोड़ भागने में चालक सफल।

फर्जी नम्बर प्लेट की लग्जरी गाड़ी से डेढ़ लाख की शराब बरामद।

तस्करी हेतु ले जाई जा रही थी बिहार, गाड़ी छोड़ भागने में चालक सफल।

उत्तर प्रदेश, चंदौली-: जिले की सैयदराजा पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट की लग्जरी से 43 पेटी में कुल 387 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया. जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रूपये आंकी गई है. जो तस्करी हेतु बिहार राज्य ले जाई जा रही थी. वहीं चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

सैयदराजा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाडी में अवैध शराब लाद कर चन्दौली के तरफ से बिहार की तरफ ले जाया जा रहा है।

तत्काल सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा जेठमलपुर तिराहा के पास NH2 हाइवे उत्तरी लेन पर पहुंच कर चन्दौली के तरफ से बिहार की तरफ जाने वाली वाहनो को बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करके छोडा जाने लगा, तभी चन्दौली की तरफ से एक सफेद स्कार्पियो गाडी आती हुई दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास करने पर स्कार्पियो चालक वाहन को छोडकर मौके से फरार हो गया।

गाड़ी की तलाशी ली गई तो 43 पेटी में 1935 पाउच (387 लीटर) बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 150000 रूपये आंकी गई है. वाहन पर अंकित चेचिस नं. के आधार पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नं. JH01AF7684 व बरामद वाहन पर लगाये गये नम्बर प्लेट नं. UP61U7220 मे भिन्नता पायी जा रही है, इंजन नम्बर का मिलान करने पर मेल पाया गया, जिसके आधार पर मु.अ.सं. 176/2025 धारा 60/63 उ0प्र0 उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम व 319(2)/318(4)BNS थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर पंजीकृत किया गया।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!