Breaking News

चंदौली/चहनियां-: हाईमास्ट लाइट दुरुस्त न कराने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

हाईमास्ट लाइट दुरुस्त न कराने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ के मुख्य गेट पर लगा हाईमास्ट लाइट विगत कई महीनों से खराब पड़ा है । हाईमास्ट लाइट दुरुस्त न कराने पर श्रद्धांलुओं ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।

बाबा कीनाराम मुख्य गेट के सामने पूर्व सांसद डॉ.महेंद्र नाथ पाण्डेय के निधि से लगा हाईमास्ट लाइट विगत कई महीनों से खराब है । मन्दिर परिसर के आसपास भरपूर प्रकाश रहने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ने अपनी निधि से हाईमास्ट लाइट लगाया किन्तु वो भी विगत कई महीनों से खराब है । अंधेरा होने के दर्शनार्थियों को रात्रि में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । प्रदर्शन करते हुए शृद्धालुओ ने कहा कि यह बाबा कीनाराम की जन्मस्थली है । प्रतिदिन लोग दर्शन पूजन करते है । मुख्य गेट पर लगा हाईमास्ट लाइट कई महीनों से खराब पड़ा है जिसे बनवाने की जरूरत नही समझी गयी । आने जाने वाले शृद्धालुओ को परेशानी होती है । यदि इसे जल्द दुरुस्त नही कराया गया तो लोग धरना को बाध्य होंगे ।

प्रदर्शन करने वालो में श्याम सदन गोंड, अखिलेश खरवार,मुन्ना खरवार,पाचु प्रजापति,जवाहिर गुप्ता,सेचु गुप्ता,शिवराति राम,पीयूष कुमार,अशोक कुमार,पार्वती आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!