डॉक्टर्स डे पर विद्यार्थियों ने राजकीय मेडीकल कॉलेज बदायूँ का भ्रमण किया।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: आज दिनांक 01.07.2025 को ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल, उझानी के विद्यार्थियों ने राजकीय मेडीकल कॉलेज, बदायूँ का भ्रमण किया। ए0पी0एस0 स्कूल, उझानी में डॉक्टर्स को प्रदान किए जाने वाले काडर््स बनाए तथा उन पर अपने भावों को व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने यह भ्रमण विद्यालय की सहयोजिका रिधिमा थेरेजा व विवेक सिंह के निर्देशन में किया।
इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न डॉक्टर्स डॉ0 अर्शिया मशूद (चीफ मेडीकल सुपरिटेंडेंट) डॉ0 रितुज अग्रवाल (मेडीकल सुपरिंटेंडेंट), डॉ0 विपिन कुमार (सर्जरी) विभाग एच0ओ0डी0, डॉ. नेहा सिंह (उप प्राचार्य, फोरेंसिक विभाग एचओडी), डॉ. सुचेता यादव (ब्लड बैंक विभाग एचओडी) डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह (आपातकालीन विभाग एचओडी), डॉ. वशिष्ठ मिश्रा (माइक्रोबायोलॉजी विभाग एचओडी) डॉ. मनीष बायोकेमिस्ट्री विभाग एचओडी, शिवम कामथान (कम्युनिटी मेडिसिन विभाग सहायक प्रोफेसर) को ’डॉक्टर्स डे पर बधाईयाँ दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।