डॉक्टर मुजीबुर रहमान के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता, चिकित्सा और समाज सेवा में अतुलनीय योगदान के लिए सराहना।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: दिनांक 30 जून, 2025 को सहसवान के प्रख्यात चिकित्सक और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉ. मुजीबुर रहमान का जन्मदिन हर्षोल्लास और सादगी के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों, चिकित्सकों, शिक्षकों, समाजसेवियों और उनके शुभचिंतकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दीं और उनके स्वस्थ व दीर्घ जीवन की कामना की।
सादगी और सेवा का प्रतीक:
डॉ. मुजीबुर रहमान सहसवान क्षेत्र में चिकित्सा जगत का एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने वर्षों से न केवल रोगियों का निस्वार्थ उपचार किया है, बल्कि समय-समय पर फ्री मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन ड्राइव और गरीबों के लिए निशुल्क परामर्श सेवाएं भी आयोजित की हैं।
लोगों की शुभकामनाएँ:
वरिष्ठ अधिवक्ता सैय्यद रोशन यासीन नक़वी ने कहा, “डॉ. मुजीब सहब एक महान शख्स हैं जो इंसानियत की सेवा में लगे हुए हैं। उनका जन्मदिन पूरे सहसवान के लिए खुशी का दिन है।”
पत्रकार मुकीम अहमद अंसारी ने कहा, “वो डॉक्टर से पहले इंसान हैं और समाज का हर वर्ग उन्हें दिल से दुआ देता है।”
समाजसेवी अनीस नक़वी ने कहा, उन्हें “चिकित्सा जगत का चमकता सितारा” बताया।
कोविड काल में उत्कृष्ट सेवा:
कोरोना महामारी के दौरान डॉ. मुजीब ने अनेक संक्रमितों का इलाज कर कई जानें बचाईं। उन्होंने मरीजों के परिजनों को भावनात्मक सहारा भी दिया और चिकित्सा के क्षेत्र में अपने कर्तव्य का अत्यंत ईमानदारी से निर्वहन किया।
जनता के हीरो:
उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर भी बधाइयों की बाढ़ आ गई। दर्जनों लोगों और मरीजों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और बताया कि किस तरह उन्होंने डॉ. मुजीब उर रहमान की वजह से नया जीवन पाया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।