Breaking News

शाहजहांपुर-: सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय।

सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय।

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: जनपद में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक जागरूकता को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में टीआई विनय पांडेय ने रविवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर में कार्यरत डिलीवरी बॉयज़ को आमंत्रित किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में यातायात के नियमों से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। डिलीवरी बॉयज़ को बताया गया कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर वे किस प्रकार अपनी व सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

टीआई विनय पांडेय ने सभी डिलीवरी कर्मियों से आग्रह किया कि जनपद में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में खुद को सुरक्षित रखने के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाएं, ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, स्टंट न करें और न ही करने वालों को बढ़ावा दें।

नशे की हालत में वाहन न चलाएं, तथा गुड सेमेरिटन बने।

ट्रैफिक सिग्नलों का कड़ाई से पालन करें।

कार्यक्रम में अभिनव तिवारी, रहमान खान, संजय गुप्ता, विशेष कुमार सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित डिलीवरी कर्मियों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!