कंदवा पुलिस ने 25 हज़ार के इनामिया अपराधी को किया गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश चंदौली-: जनपद चंदौली पुलिस को अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की कंदवा पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक 25 हज़ार के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार इनामिया गैंगस्टर एक्ट में वांछित भी था। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्घे द्वारा अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के साथ-साथ अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया है। एसपी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जिले की पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा। इसी क्रम में कंदवा पुलिस को मुखबीर से एक 25 हज़ार के इनामियां अभियुक्त से संबंधित इनपुट मिली। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने इनामिया अभियुक्त को सैयदराजा के जेठमलपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दी जानकारी
गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राकेश रोशन है जो की बिहार राज्य का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त 25 हज़ार का इनामिया होने के साथ-साथ गैंगस्टर एक्ट में बांछित चल रहा था। बताया, अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।