राजाराम महिला इंटर कॉलेज बदायूं में शाहीन एकेडमी द्वारा द्वितीय स्कॉलरशिप परीक्षा का हुआ आयोजन।
उत्तर प्रदेश, बदायूं-: राजाराम महिला इंटर कॉलेज में शाहीन एकेडमी द्वारा द्वितीय स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों चयनित करके स्कॉलरशिप के माध्यम से उनको उच्च शिक्षा देना है इस परीक्षा में लगभग 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। एकेडमी का परीक्षा कराने मुख्य उद्देश्य है जो छात्र-छात्राएं फीस देने में सक्षम नहीं है ऐसे लोगों को परीक्षा पास करके इस स्कॉलरशिप में शामिल किया जाएगा ताकि वह कम फीस में अपनी पढ़ाई का मुख्य उद्देश्य पूरा कर सकते हैं परीक्षा का परिणाम 30 जून दोपहर 12:00 बजे बरेली रोड पर स्थित सिटी ऑफिस नई सराय, बड़ा दरवाजा, बदायूं पर घोषित किया जाएगा। सभी छात्र-छात्राएं अपना परिणाम सिटी ऑफिस पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं और आगे कोचिंग करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
शाहीन एकेडमी सहसवान के सेंटर हैड अज़हर ने कहा कि शाहीन ग्रुप आफ़ इंस्टीट्यूशन, बीदर, कर्नाटक नीट कोचिंग कराने में भारत वर्ष में अग्रणी संस्था है। यह हर वर्ष 500 से ज़्यादा बच्चों को MBBS की सरकारी सीट दिलाने में कामयाब रही है। सहसवान ब्रांच में इस सत्र की नीट क्लासेज़ 1 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएंगी। बदायूं से ट्रांसपोर्ट की सुविधा व छात्र-छात्राओं के लिए अलग हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।