उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संयोजक विकास सिंह और उनके प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी जनपद कासगंज मेघ रूपम को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को संबोधित कम छात्र संख्या को आधार बनाकर विद्यालयों के पेयरिंग /मर्जर किये जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालयों में कम संख्या को आधार बनाकर पेयरिंग किये जाने की कार्यवाही को शिक्षा का अधिकार कानून का हनन बताया गया ,जबकि शिक्षा का अधिकार कानून में इंगित है सभी गांव में हर बच्चे तक शिक्षा को पहुंचाना निःशुल्क अनिवार्य है तब इस समय कम संख्या को आधार बनाकर इस प्रकार की कार्यवाही बच्चों के अधिकारों का पूर्णतः हनन और वैधानिक रूप से भी गलत कार्यवाही है ,मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक बेसिक शिक्षा से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि इस कार्य को तत्काल रोक जाय अन्यथा कि स्थिति में संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।
ज्ञापन को जिलाधिकारी महोदया ने अतिशीघ्र मुख्यमंत्री जी को भेजने का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने वालों में विकास सिंह,पुष्पेंद्र राठौर,अंकित उपाध्याय, चंद्रगुप्त,अंशुल गुप्ता,पंकज कुमार,अनुज प्रताप सिंह,प्रवीण कुमार,विकास राठौर, विपनेश,सूरज कुमार,सुनील कुमार,अमित कुमार, विकास दिनकर, विजय प्रताप, विनीत, रवी कुमार, मुहम्मद असलम, संजीव कुमार, टिकेन्द्र, कुलदीप, बृजेश कुमार, अल्केश, सत्यभान सिंह, नवनीत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।