चोरों का गैंग बना आतंक, अमरोहा के एक ही गांव में चार घरों में ताबड़तोड़ चोरी, लाखों का माल साफ।
पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम, पुलिस की कार्यशाली पर उठे सवाल।
उत्तर प्रदेश, अमरोहा-: जनपद अमरोहा के सैद नगंली थाना क्षेत्र के गावं ईसापुर सरकी मे देर रात गांव मे लोग सोते रहे, चोर खेलते रहे लाखों का खेल! अमरोहा में फिर एक बार चोरों ने दिखाई अपनी ‘रात की रियासत’! सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव ईसापुर सरकी में चोरों ने एक नहीं, दो नहीं, पूरे चार घरों में धावा बोला — और लाखों का माल समेट कर हो गए रफूचक्कर!”जोगिंदर सिंह के घर से चोरों ने उड़ाया लाखो का माल जेवरात, नकदी और कीमती सामान ले उड़े।
दूसरे घर से करीब ₹60,000 की चोरी बिना कोई सुराग छोड़े फरार। तीसरे घर में चंद्रपाल सैनी के यहां संदूक का ताला तोड़कर नकद ₹1300 पर हाथ साफ।चौथे घर में जाग हो जाने के कारण चोर दीवार फांद कर भाग निकले — बाल-बाल बची एक और बड़ी वारदात! ठीक 1 महीने पहले चौबीस मई को भी सैद नगंली थाना क्षेत्र के गांव ककरुवा गुर्जर,गांव में चार घरों में चोरों ने इसी तरह धावा बोला था! गांव वालों में दहशत — पुलिस के भरोसे की डोर अब टूटने लगी है! गांव में लगे CCTV, बिजली की कटौती और पुलिस गश्त पर उठे सवाल?
बाइट// पीड़ित महिला समिता।
बाइट// पीडित जतिन।
बाइट// पीड़ित ग्रामीण।
रिपोर्ट- चौधरी शाहनवाज, संवाददाता, अमरोहा।