उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद-: पांचालघाट पर अबैध कब्जा
अबैध खनन कर किया जा रहा जमीन पर कब्जा
अखिल भारतीय संत समिति ने डीएम से की शिकायत
अबैध रूप से पंडा के द्वारा किया जा कब्जा औऱ अबैध खनन
मेला रामनगरिया लगने के दैरान निर्मोही अखाड़े को दी जाती एक महीने के लिये जमीन
मेला समिति को विवादित कर स्थानीय माफिया कर रहे गंगा किनारे की जमीनें
कई सालों से पांचालघाट के माफियाओ ने जमीनों को कब्जा करने षड्यंत्र
मेला लगने के दौरान माफिया दुकानों को बेच कमाते लाखो रुपये
खनन माफियाओं के कब्जेदारी के चलते मेला समिति को होता लाखो का नुकसान
थाना कादरीगेट क्षेत्र के पांचालघाट का मामला।
रिपोर्ट- दीपक शुक्ला, संवाददाता, फर्रुखाबाद।