Breaking News

लखीमपुर खीरी/पलिया-: पलिया में रेहान खान के आवास पर पीडीए की बैठक, 400 से अधिक लोगों ने थामा सपा का दामन।

 

पलिया में रेहान खान के आवास पर पीडीए की बैठक, 400 से अधिक लोगों ने थामा सपा का दामन।

रेहान खान ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी अब हर गली, हर गांव और हर घर तक पहुंचेगी और सच्ची राजनीति की लौ फिर से जलाएगी।

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी/पलिया-: समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जनता के दिलों में उसकी जड़ें कितनी गहरी हैं। मंगलवार को पलिया स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रेहान खान के आवास पर प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) की एक विशाल व ऐतिहासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से आए जनसामान्य, प्रबुद्धजन, किसान, नौजवान और महिलाओं ने भारी संख्या में भागीदारी करते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह न केवल संगठन की मजबूती का प्रतीक था, बल्कि भाजपा की नीतियों से आहत जनता के मूड का स्पष्ट संकेत भी। बैठक में डॉ. ए. के. अवस्थी समेत 400 से अधिक लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अपने समर्थन की घोषणा की। समाज के विभिन्न तबकों से जुड़े लोगों का पार्टी से जुड़ना यह दर्शाता है कि समाजवादी विचारधारा में जनविश्वास तेजी से बढ़ रहा है।

डॉ. ए. के. अवस्थी ने इस मौके पर कहा, “यह समय विचारधारा की लड़ाई का है। आज जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ही वह मंच है जो आम लोगों की पीड़ा को समझती है और ईमानदारी से संघर्ष कर रही है।” उन्होंने पार्टी नेतृत्व और रेहान खान की कार्यशैली की सराहना करते हुए संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष फुरकान अंसारी, विधानसभा महासचिव रामचंद्र गौतम, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महमूद हुसैन, विधानसभा उपाध्यक्ष ललित पाल सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इन सभी नेताओं ने एक स्वर में नवदलगत सदस्यों का स्वागत करते हुए पार्टी की नीतियों और आगामी चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। प्रदेश सचिव रेहान खान ने अपने उद्बोधन में कहा, “समाजवादी पार्टी आज प्रदेश की सबसे बड़ी उम्मीद बन चुकी है। युवाओं, किसानों, बेरोज़गारों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और वंचित वर्गों के लिए जो संघर्ष अखिलेश यादव कर रहे हैं, वही सच्चे समाजवाद का प्रतीक है। जनता अब बदलाव चाहती है, और यह बदलाव समाजवाद के जरिए ही आएगा।”

रेहान खान ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी अब हर गली, हर गांव और हर घर तक पहुंचेगी और सच्ची राजनीति की लौ फिर से जलाएगी।

जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि पार्टी में शामिल हो रहे नए सदस्य इस बात का प्रमाण हैं कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से लोग आजिज आ चुके हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है और संगठन को एकजुटता से मजबूत किया जाएगा। इस बैठक की एक विशेष बात यह रही कि इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और शिक्षित वर्ग के लोग शामिल हुए। इनमें नमिता अग्रवाल, सुनील गुप्ता, आदेश भार्गव, राजेश यादव, कपिल राजपूत, नंदू बाल्मीकि, आदि प्रमुख नाम रहे जिन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका का भरोसा दिलाया कार्यक्रम के सफल संचालन में आलोक मिश्रा की भूमिका अहम रही। अंत में सभी नवदलगत सदस्यों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि पार्टी को आगामी चुनावों में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पलिया की यह बैठक महज एक सदस्यता अभियान नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव की दस्तक थी। जनता अब विकल्प नहीं, समाधान चाहती है और वह समाधान समाजवादी पार्टी में उन्हें दिख रहा है। रेहान खान का नेतृत्व अब लखीमपुर की राजनीति में नई दिशा देने को तैयार है।

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, संवाददाता, लखीमपुर खीरी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!