Breaking News

चन्दौली/दुल्हीपुर-: ऑलंपिक डे पर दौड़ का आयोजन सम्पन्न, तल्हा और अर्जुन को मिला प्रथम स्थान।

ऑलंपिक डे पर दौड़ का आयोजन सम्पन्न, तल्हा और अर्जुन को मिला प्रथम स्थान।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/दुल्हीपुर-: जिला ओलंपिक संघ चंदौली एवं शारदा मोहन क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आयोजित ऑलंपिक डे कार्यक्रम का सफल समापन शारदा मोहन क्रिकेट एकेडमी मैदान, पंचायत भवन दुल्हीपुर में किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व में बी०पी० स्कूल दुल्हीपुर में प्रस्तावित था, लेकिन बारिश के कारण स्थान परिवर्तन कर शारदा मोहन एकेडमी में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अंडर-12 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद तल्हा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभोर अग्रवाल ने दूसरा स्थान जबकि उमंग ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं अंडर-15 वर्ग में अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इरफान दूसरे और सत्यम तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समाजसेवी अभय अग्रवाल एवं पूर्व क्रिकेटर वसीम अहमद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आयोजन सचिव शौजेब हुसैन, गोपाल वर्मा, मुकेश पटेल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में विभाष श्रीवास्तव और फैज अब्बास का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!