माइनर टूटने से गांव में घुसा पानी।
रमौली हिपनापुर में गांव में घुसा पानी
उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: भुपौली पम्प कैनाल से जुड़ी माइनर रमौली हिपनापुर में नहर की साफ सफाई न होने से माइनर टूट गया । जिससे धान की नर्सरी डुबाते हुए पानी गांव में घुस गया ।
ग्रामीणों का आरोप है कि हिपनापुर गांव के आगे कुछ लोगो द्वारा माइनर को पाट दिया गया है । जिससे हमेशा ओवरफ्लो होकर माइनर का तटबन्ध टूट जाता है । शनिवार की देर शाम को फिर एक बार तटबन्ध टूट गया जिससे खेत लबालब होकर दर्जनों घरों में पानी घुस गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा माइनर का साफ-सफाई केवल फाइलों में किया जाता है। लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता। माइनर की बिगत कई वर्षो से साफ-सफाई नहीं हुआ । नतीजा यह हुआ कि माइनर पट जाने से पानी ओवरफ्लो होकर लोगो के घरों तक जा पहुुचा । जबकि ग्रामीणों ने इसकी कई बार शिकायत नहर विभाग के अधिकारीयो से किया गया लेकिन इस पर ध्यान नही दिया गया । ग्रामीणों पारस नाथ, मनोज गुप्ता, हंसराज, राधेश्याम, नारद विश्वकर्मा, नागेन्द्र यादव, भरत, बिक्रमा यादव, अक्षय, विक्रम राजभर आदि किसानों ने चेतावनी दिया कि यदि माइनर की सफाई नही हुई तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे ।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।