Breaking News

उन्नाव-: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़।

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़।

उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: एकादश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन, सभागार में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 सांसद डॉ0 सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज एवं मा0 सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अनुराग अवस्थी और नोडल अधिकारी के रूप में विशिष्ट अतिथि श्री विजय किरन आनंद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, इन्वेस्ट यू0पी0, उत्तर प्रदेश ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ साक्षी जी महाराज, जिलाधिकारी एवं सदर विधायक द्वारा दीपक प्रज्वलन एवं धनवंतरी पूजन व शंखनाद के साथ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मा0 सांसद जी एवं अन्य विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं औषधीय पौधे देखकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी जी के योग दिवस पर उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। मा0 सांसद एवं जिलाधिकारी ने योग सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रकार की योग संबंधी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल देकर उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम में उनके प्रदर्शन को देखकर सराहना की। मुख्य अतिथि साक्षी जी महाराज ने अपने संबोधन में सभी से योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आवाहन किया।

जनपद स्तर के नोडल अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह के द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद की गई, जिसकी सबने प्रशंसा की। विभिन्न स्कूल कॉलेजों के छात्रों, जिले भर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनात योग सहायक एवं योग प्रशिक्षकों, आयुष चिकित्साधिकारियों, सहित जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों और पुलिस विभाग में चयनित रंगरूटों ने शिरकत कर योग प्रशिक्षण का लाभ लिया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर, उप जिलाधिकारी सदर श्री क्षितिज द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया। जिले के नवागंतुक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वैद्य नीरज सोनी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!