11 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने किया।
डीएम, एसपी, सीडीओ एवं जनप्रतिनिधियों ने किया योग।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।
योग दिवस के अवसर पर दुनिया भर में समारोह आयोजित किए गए, जिनमें भारत, लंदन, न्यूयॉर्क और अन्य शहर शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: शाहजहांपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने गृह जनपद में जीएफ कॉलेज मैदान पर 11 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में शुभारंभ किया।
जिला प्रशासन,नगर निगम व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि योग से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है मान भी प्रभावित होता है उन्होंने कहा कि सांसों को साधना महत्वपूर्ण कल है हर व्यक्ति को योग अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
योग्य प्रशिक्षको के कुशल मार्गदर्शन में सामूहिक योगाभ्यास कराया गया, जिसमें बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिक को, विद्यार्थियों, समाज सेवी संगठनों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित सैकड़ो प्रतिभागियों ने उत्सव पूर्वक भागीदारी की।
योग नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस विभाग, आयुष विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, शिक्षण संस्थान एवं समाजसेवी संगठनों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी,मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अपराजिता सिंह, एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता, जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, जिला अध्यक्ष के सी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता आदि अधिकारी एक जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, शाहजहांपुर।