भूमि विवाद को लेकर सपा विधायक और सपा की पूर्व विधायक की बेटी चेयरमैन आई आमने सामने।
नगर पंचायत चेयरमैन का आरोप नगर पंचायत की भूमि पर सपा विधायक कर रही कब्जा।
चेयरमैन बोलीं नगर पंचायत की संपत्ति की रक्षा करना मेरा कर्तव्य।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद के कस्बा सहावर में भूमि विवाद को लेकर वर्तमान में पटियाली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक नादिरा सुल्तान और सहावर नगर पंचायत की चेयरमैन नाशी खान आमने सामने आ गई हैं।
दरअसल मामले को लेकर आज सहावर नगर पंचायत अध्यक्ष एडवोकेट नाशी खान ने जमीनी अभिलेखों को सामने रखते हुए प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सहावर नगर पंचायत के अंतर्गत सोरों मार्ग पर स्थित गाटा संख्या-409 की भूमि पहले से नगर पंचायत सहावर के द्वारा लोकहित में प्रयोग किया जा रहा है। करीब पिछले 60 वर्षों से इस स्थल पर जल संस्थान का पानी का ओवर हेड टैंक बना हुआ है। जहां से नगर में पानी की आपूर्ति होती चली आ रही है। 17 वर्ष पूर्व दूसरा ओवर टैंक भी बनाया गया गाटा संख्या 409 नंबर सरकारी नंबर है इसी जगह पर नगर पंचायत कार्यालय और नगर पंचायत की दुकानें भी बनी हैं।
इसी स्थान के पीछे गाटा संख्या 408 व 403 है जिसकी मालिक पटियाली विधानसभा की सपा विधायक नादिरा सुल्तान हैं। सरकारी भूमि 409 का कुछ भाग खाली पड़ा हुआ है। जिस पर विधायक नादिरा सुल्तान अपने निजी लाभ के लिए कब्जा किए हुए हैं।
चेयरमैन नाशी खान ने कहा कि मेरी विधायक नादिरा सुल्तान से कोई निजी लड़ाई नहीं है। नगर की चेयरमैन होने के नाते नगर पंचायत की संपत्तियों और जनहित की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है। जिसे में निष्ठा के साथ निभाऊंगी। वहीं विधायक नादिरा सुल्तान का कहना है कि यह जमीन उनकी पैतृक है गाटा संख्या 409 की भूमि सड़क चौड़ीकरण और नाले में चली गई है। उन्होंने तहसील प्रशासन को पैमाईश के लिए प्रार्थनापत्र भी दिया है। सहावर नगर पंचायत का यह भूमि विवाद अभी काफी सुर्खियों में है। अब देखना होगा कि इस भूमि का असली हकदार कौन होगा सपा विधायक नादिरा सुल्तान या सहावर की नगर पंचायत चेयरमैन नाशी खान।
बाइट- नाशी खान, चेयरमैन, नगर पंचायत सहावर।
बाइट – नादिरा सुल्तान, सपा विधायक पटियाली।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।