बाईक पर NEWS INDIA लिख कर करता था अफीम की तस्करी।
कहते हैं कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो एक न एक दिन कानून के शिकंजे में आ ही जाता है।
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: जिला शाहजहांपुर में सामने बाइक पर NEWS INDIA लिखा कर अफीम की तस्करी कर रहे बबलू पुत्र स्वर्गीय इसरार निवासी मोहल्ला जलाल नगर थाना सदर बाजार को अश्वनी कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कोतवाली के नेतृत्व में उओ निओ सुशांत रावत ने हेO कांO तैयब अली काO सुमित कुमार काO रोहित कुमार के साथ वाहन चेकिंग के दौरान कांट रोड साउथ सिटी के सामने रोड से गिरफ्तार किया है। जिसकी तलाशी में पुलिस को 2 किलो 14 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी बबलू ने बताया कि मैने बाइक पर NEWS INDIA इसलिए लिख रखा है कि मैं अफीम का कारोबार करता हूं NEWS INDIA लिखे होने की वजह से मुझे मदद मिलती है और पुलिस वाले मुझे नहीं रोकते हैं जिससे मैं आसानी से माल इधर से उधर पहुंचा देता हूं।
रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।