पुलिस लाइन में हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन।
योग दिवस के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व भाजपा एमएलसी रहे मौजूद।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद कासगंज में 11 वाॅ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। योग दिवस पर योग का कार्यक्रम में कासगंज के विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। योग दिवस पर जिले की डीएम और एसपी ने भी योग कर अन्य लोगों को जागरूक किया।
आपको बता दे कि जनपद कासगंज की नव निर्मित पुलिस लाइन में आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विशाल योग शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत , जिलाधिकारी मेधा रूपम, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा सहित जिले के सभी जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
योग दिवस पर एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी ने कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक शांति और संपूर्ण कल्याण के लिए भी आवश्यक है। योग से हम जीवन में संतुलन और समृद्धि प्राप्त कर सकते है। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रतिदिन योग करने की प्रेरणा दी और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया। योग दिवस के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, छात्र, शिक्षक और विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल हुये सभी ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया और योग के महत्व को समझा विशेष रूप से दिव्यांगजन और पिछड़े वर्ग के लोगो की भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया, ताकि समाज के हर वर्ग को योग का लाभ मिल सके। योग भारतीय संस्कृति एवं परंपरा की एक अमूल्य देन है। योग से हमें मानसिक शांति, आत्म विश्वास, मनोबल, संयम, और सहन शक्ति मिलती है। शारीरिक जटिलताओं से मुक्ति पाने के लिये समुचित जानकारी करके प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के योगासन करना एक बेहतरीन उपचार है।
बाइट- रजनीकांत माहेश्वरी, भाजपा एमएलसी।
बाइट- जेसी चतुर्वेदी, योग टीचर।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।