Breaking News

लखीमपुर खीरी-: मोहर्रम को लेकर पुलिस सतर्क, ताजिया निर्माताओं के साथ हुई बैठक।

मोहर्रम को लेकर पुलिस सतर्क, ताजिया निर्माताओं के साथ हुई बैठक।

ताजिए की ऊंचाई सीमित रखें, हादसों से बचें – सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी।

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: आगामी मोहर्रम के मद्देनज़र थाना खीरी परिसर में मंगलवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने की, जिसमें क्षेत्र के ताजिया बनाने वाले लोगों के साथ पुलिस-प्रशासन ने सीधा संवाद किया।सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बैठक के दौरान साफ तौर पर कहा कि मोहर्रम में निकलने वाले ताजियों की ऊंचाई निर्धारित सीमा के भीतर होनी चाहिए, ताकि कहीं पर बिजली के तारों में उलझने जैसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

उन्होंने कहा, हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। ऐसे में सभी से अनुरोध है कि ताजिए की ऊंचाई सीमित रखें और शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम के कार्यक्रमों को संपन्न करें।बैठक में खीरी थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने भी लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी गतिविधि की पूर्व सूचना प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से कोई दिक्कत न हो। चौकी प्रभारी कस्बा खीरी साधना यादव ने भी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन हर हाल में मोहर्रम के अवसर को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है।

प्रशासन ने आश्वस्त किया कि मोहर्रम के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी। संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जाएगी।इस दौरान मौजूद ताजिया निर्माताओं ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे और मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में पूरा सहयोग देंगे।

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, संवाददाता, लखीमपुर खीरी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!