Breaking News

बदायूं/उझानी: महान समाज सेवक कर्मठ, विनम्र श्रद्धेह स्व0 श्रवण कुमार अग्रवाल जी की अष्टम पुण्यतिथि पर उन्हेें श्रद्धाभाव से याद किया गया।

महान समाज सेवक कर्मठ, विनम्र श्रद्धेह स्व0 श्रवण कुमार अग्रवाल जी की अष्टम पुण्यतिथि पर उन्हेें श्रद्धाभाव से याद किया गया।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक स्व0 श्रवण कुमार अग्रवाल जी की अष्टम पुण्य तिथि पर, उन्हे श्रद्धाभाव से याद किया गया। आप महान समाज सेवक, सादा जीवन उच्च विचार के समर्थक थे। आपने नगर में कई स्कूल, धर्मशाला बनवाई।

इस अवसर पर आज विद्यालय में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह ने उनको पुष्पांजलि देेते हुए उनकी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए, उन्हे समाज सेवक, विनम्र व जीवन मूल्यों मेे आस्था रखने वाले तथा सभी के समर्पित व्यक्ति बतलाया। विद्यालय के निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल ने उनके साथ बिताए उन पलों का जिक्र किया, जो आज की उन्हें प्रेरणा स्त्रोत बने हुए है। उन्होनें अनेक उदाहरणों के माध्यम से इस बात पर प्रकाश डाला कि व सादा जीवन के पक्षघर रहे। उनकी कर्मठता, श्रेष्ठ जीवन, विनम्रता, समाज सेवा के लिए वे हमेशा याद किए जाते रहेगे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएँ उपस्थिति थी। आपके कार्यक्रम का सचांलन निशा सपरा ने किया।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!