स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन।
तहसीलदार एस एन यादव डॉ. आदित्य एवं डॉ. दीक्षित ने किया रक्तदान।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सोमवार को जीवनबल ब्लड सेंटर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ तहसीलदार एस. एन. यादव ने स्वयं रक्तदान करके किया।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा—
रक्तदान से दानकर्ता को शारीरिक रूप से कई लाभ होते हैं और रक्तदान से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। आइए, अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर रक्तदान करें और अपने आप को स्वस्थ रखें।
शिविर में मनोज कुमार (बिल्सी), आयुष असावा (बिल्सी), राहुल सिंह, विपिन यादव, डॉ. आदित्य, डॉ. एस. दीक्षित, डॉ. चैतन्य, डॉ. अमोल गुप्ता, श्रीमती वंदना दीक्षित, विष्णु लाबानिया, मो. आलम, राहुल, कुषाग्र पांडे सहित अनेक रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामाजिक सरोकार को सशक्त बनाया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. एस. दीक्षित (निदेशक, जीवनबल ब्लड सेंटर) द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।