हवाई पट्टी से योग सप्ताह का शुभारंभ।
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: शाहजहांपुर में कुछ समय पूर्व कस्बा जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान ने अभ्यास कर, लैंडिंग करके सबको चौंका दिया और सबसे खास बात यह रही के यूपी के शाहजहांपुर कस्बा जलालाबाद में बनी हवाई पट्टी पर यह देश की पहली हवाई पट्टी है जिस पर नाइट लैंडिंग भी कराई गई थी।
इसी हवाई पट्टी पर योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया, जिसमें जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी , सीडीओ अपराजिता सिंह जिले के विधायक स्कूलों के छात्र-छात्राओं प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों सहित स्थानीय नागरिकों ने योग्य अभ्यास कर इस कार्यक्रम और यादगार बना दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक, जलालाबाद हरि प्रकाश वर्मा रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राशिद अली , अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, , अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एसडीएम दुर्गेश यादव, एसडीएम सदर, अमरेश बहादुर पाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी, परियोजना निदेशक अवधेश राम, जिला पंचायती राज अधिकारी घनश्याम सागर, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. विजय कुमार यादव जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी सबीना नाज अंसारी अपने समस्त कार्मिकों के साथ मौजूद रहे।
उपस्थित समस्त योगाभ्यासियों को योग प्रशिक्षक मृदुल कुमार गुप्ता द्वारा कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में उन्हें प्रशिक्षक आरेन्द्र कुमार, मिनी शर्मा तथा चिवनाथ पाल ने सहयोग प्रदान किया। सत्र में प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, ताड़ासन, वज्रासन आदि कई योग आसनों का अभ्यास कराया गया, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा स्वस्थ जीवनशैली के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
इस आयोजन में गुरुकुल, मेडिकल कॉलेज के ट्रेनिंग स्टाफ, स्काउट-गाइड बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा उत्साह और ऊर्जा के साथ प्रतिभाग किया गया। करीब 1500 प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बनाया।
योग सत्र के समापन के उपरांत मुख्य अतिथि माननीय विधायक हरि प्रकाश वर्मा जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में “भारत माता की जय” का उद्घोष करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के योग को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के विजन को साझा किया तथा उपस्थित योगाभ्यासियों को एक स्वास्थ्य जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में इस हवाई पट्टी पर पहले आयोजित उस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उल्लेख किया, जिसमें भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों की लैंडिंग कराई गई थी। उन्होंने कहा कि यह स्थल देश की रणनीतिक शक्ति का प्रतीक है और अब यहां योग जैसे शांति व स्वास्थ्य से जुड़े आयोजन होना इस स्थान के महत्व को और भी व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी नागरिकों से नियमित योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों, स्काउट गाइड व प्रतिभागियों को कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी का धन्यवाद प्रकट किया।
विशेष रूप से एसडीएम जलालाबाद एवं आयुष विभाग को उच्च कोटि की व्यवस्था के लिए आभार प्रकट किया।
योग सप्ताह के अंतर्गत 21 जून तक प्रतिदिन सुबह योग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सभी नागरिकों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
रिपोर्ट- फैजान खान, शाहजहांपुर।