Breaking News

बलरामपुर-: उतरौला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान के वालिद और वालिदा को हज पर जाने की मुबारकबाद देने पहुंचे बिलग्राम शरीफ के सज्जादा नशीन सैय्यद रिजवान मियां साहब व अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद।

उत्तर प्रदेश, बलरामपुर-: जनपद बलरामपुर के उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान के वालिद और वालिदा को हज पर जाने की मुबारकबाद देने का कार्यक्रम उनके पैतृक आवास मुजहना में संपन्न हुआ। जिसमें बिलग्राम शरीफ के सज्जादा नसीम सैय्यद रिजवान मियां साहब ने शिरकत किया साथ ही साथ देश के सबसे चर्चित अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, मौलाना मसुदुद्दीन ,अलजामेतुल गौसिया अरबी कॉलेज उतरौला के प्रिंसिपल बैतुल्लाह आदि तमाम आलिमें दीन ने उनके वालिद वालिदा को हज पर जाने की मुबारकबाद दी।

गांव एवं आसपास के तमाम लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत करके उन्हें हज पर जाने की मुबारकबाद दी इसके बाद महुआ बाजार में जामिया बैतूल उलूम इंटर कॉलेज धरमपुर में मेधावी सम्मान समारोह वर्ष 2025 व अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले में आठवां स्थान लाने वाली फातिमा को मुख्य अतिथि हसीब खान के द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में डॉक्टर हैदर अली खान ,अबू कमर प्रधान टेढ़वा टप्पा बांक, मसूद अहमद पुर्व प्रधान महुआ, अयोध्या प्रसाद पूर्व प्रधान मोहम्मदपुर बंदरगाह, हाजी हसन, गयासुद्दीन, अब्दुल हफीज और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट- गुलाम नबी कुरैशी, बलरामपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!