Breaking News

चन्दौली/सकलडीहा-: बलारपुर में रेलिग विहीन पुलिया दुर्घटना को दे रही दावत, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अनजान।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: क्षेत्र के बलारपुर यादव बस्ती को जाने वाली और अमावल गांव की पुलिया जर्जर है।इसकी रेलिग जमीदोज हो चुकी।आवागमन में खतरे की आशंका बनी रहती है।ग्रामीणो का कहना है कि कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके है।पुलिया मरम्मत की कईबार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मांग की गई।लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।इससे लोगो मे आक्रोश पनप रहा है।

बलारपुर यादव बस्ती और अमावल जाने जाने वाले मार्ग पर सकलडीहा राजवाहा है।राजवाहा पर बनी पुलिया जर्जर हो चुकी है।उसकी रेलिग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।लोगो का कहना है कि रात के अंधेरे में आएदिन ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे है।इसके साथ ही बच्चो को ज्यादा खतरा है।बिना रेलिग के अक्सर राजवाहा में गिरने का खतरा बना रहता है।ग्रामीणों का कहना है कि कईबार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से की गई।लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया।लोगो ने चेतावनी दी है कि जल्द पुलिया की मरम्मत नही की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।इस संबंध में जेई इन्द्रबहादुर यादव का कहना है कि परियोजना बनाया गया है।स्वीकृती मिलते ही निर्माण कराया जाएगा।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के नीचे दबकर हो गई मौत।

  घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के …

error: Content is protected !!