(उत्तर प्रदेश) बुलंदशहर:- लगातार हो रही बारिश के चलते मकान भरभराकर गिर गया हादसे में मलवे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुँच गयी मृत महिला के शव को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर शव को सीलकर पीएम हेतू भेज दिया।
ज़िले के थाना छतारी क्षेत्र के गांव नाई नगला में बारिश के चलते एक मकान भरभराकर गिर गया मलवे में एक महिला सहित कई लोग दब गए चीखपुकार की आवाज़ सुनकर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलवे में दवे लोगों को बाहर निकाला हादसे में महिला कलावती की दर्दनाक मौत हो गयी ग्रामीणों ने घायल दो लोगो को तत्काल उपचार हेतू अस्पताल में भर्ती कराया सूचना की जानकारी मिलते ही हल्का पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी पुलिस ने मृत महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया तो वही नायाब तहसीलदार विपिन वर्मा ने क्षति का आकलन किया और पीड़ित लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
वाइट- विपिन वर्मा नायब तहसीलदार।
वाइट- मकान स्वामी।
रिपोर्ट- सत्यवीर सिंह, बुलंदशहर।