नगर निगम का उद्देश्य नागरिकों को पूर्णतः सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करना करना है- अर्चना।
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: शाहजहाँपुर महापौर ने किया दो नवीन ‘शुद्ध पेयजल इकाइयों’ का लोकार्पण। नगर के नागरिकों को स्वच्छ व शुद्ध जल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए,महापौर अर्चना वर्मा ने सोमवार को नगर निगम द्वारा दो नवीन शुद्ध पेयजल इकाइयों का उद्घाटन किया गया। इन इकाइयों की स्थापना जिला अस्पताल के निकट एवं बरेली मोड़, खाटू श्याम मंदिर के बाहर की गई है।
महापौर अर्चना वर्मा ने फीता काटकर इन इकाइयों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में नगर आयुक्त बिपिन कुमार मिश्र, सहायक नगर आयुक्त राज कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक जल विजय कुमार नारायण,पार्षद मनीष कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान महापौर अर्चना वर्मा ने कहा, स्वच्छ जल जीवन की आधारशिला है। पर्यावरण संरक्षण और जल बचत आज समय की सबसे बड़ी मांग है। हम सभी को जल का संयमित उपयोग करना चाहिए और अधिकाधिक वृक्षारोपण के माध्यम से हरियाली को बढ़ावा देना चाहिए।
शाहजहाँपुर को स्वच्छ, सुंदर और हरित नगर बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। महापौर ने कहां कि आने वाले समय में नगर निगम द्वारा और भी स्थानों पर शुद्ध पेयजल इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी, ताकि हर नागरिक तक यह सुविधा पहुँच सके।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इन सार्वजनिक संसाधनों का उचित उपयोग करें और पानी की बर्बादी से बचें।
नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने कहां की नगर निगम की इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को आसानी से उपलब्ध और पूर्णतः सुरक्षित पेयजल प्रदान करना है, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी होगा।
नगर निगम द्वारा संचालित यह प्रयास न केवल नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है, बल्कि शहर को स्वच्छ एवं पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।