मोहर्रम पर बहेड़ी में नसीम अहमद ने शरबत, जूस और फल बांटे।
उत्तर प्रदेश, बरेली/बहेड़ी-: बहेड़ी में विधानसभा प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन पति नसीम अहमद ने मुहर्रम पर सबील लगाकर लोगो को कोल्ड ड्रिंक और जूस पिलाने का आयोजन किया। नसीम अहमद के इस आयोजन से ताजिए देखने आए लोगों और अन्य राहगीरों ने राहत महसूस की। नसीम अहमद के इस प्रयास से समाज में एकता और सौहार्द का संदेश जाता है।
मोहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है, जो मुस्लिम समुदाय के लिए अत्यंत पवित्र और भावनात्मक महीनों में से एक माना जाता है। मुसलमानों के लिए यह महीना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस महीने की 10वीं तारीख को यौमे आशूरा कहा जाता है।
मोहर्रम के दौरान सबील और लंगर लगाना एक पारंपरिक और धार्मिक आयोजन है। इसमें आने वाले लोगों को शरबत, फल और अन्य पेय पदार्थ बांटे जाते हैं। यह आयोजन समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है।
नसीम अहमद का यह प्रयास न केवल मोहर्रम के अवसर पर बल्कि समाज के लिए भी एक अच्छा संदेश है नसीम अहमद के इस कार्य से लोगों में एकता और सौहार्द की भावना बढ़ती दिखाई दी है। नसीम अहमद ने इस तरह के आयोजन में हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है, जो उनके समाज सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उनका यह कार्य बहेड़ी के लोगों को हमेशा शांति और सौहार्द का संदेश देने का काम करता है।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।