बहेड़ी में दरोगा पर पिटाई का आरोप, एसएसपी से की शिकायत।
उत्तर प्रदेश, बरेली/बहेड़ी-: बहेड़ी थाना क्षेत्र के सकरस गांव के रहने वाले अफसार ने एसएसपी से शिकायत की है कि एक दरोगा ने उसकी पिटाई की और जबरन झूठे बयान की वीडियो बना ली। अफसार का आरोप है कि दरोगा ने उसे बिना वजह मारा-पीटा और उसका शान्ति भंग में चालान कर बंद कर दिया।
अफसार के अनुसार उसका गांव में कुछ लोगों से बकाया पैसे मांगने को लेकर झगड़ा हो गया था। उन लोगों ने उसे धारदार हत्यारा से हमला कर घायल कर दिया। जब वह थाने आया तो उसका मेडिकल कराने के बाद दरोगा ने उसकी पिटाई की और झूठे बयान की वीडियो बना ली।
अफसार ने एसएसपी से मांग की है कि दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। अफसार का कहना है कि वह दरोगा की धमकी से डर गया है और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दरोगा का लगभग सात महीने पहले ट्रांसफर भी हो चुका है लेकिन रवानगी न होने के कारण दरोगा अभी भी बहेड़ी कोतवाली में जमे हुए हैं और बेखौफ हो कर अपनी मनमानी चला रहे हैं।
अब देखना होगा कि पीड़ित की एसएसपी से शिकायत के बाद पीड़ित को क्या इंसाफ मिलता है और दरोगा जी पर क्या कोई कार्यवाही होती है या नहीं।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।