Breaking News

कासगंज-: जिले में भारी बारिश के चलते जगह – जगह हुआ जलभराव, नव निर्माणधीन अंडर पास में भरा बारिश का पानी।

कासगंज बिग ब्रेकिंग।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जिले में भारी बारिश के चलते जगह – जगह हुआ जलभराव,

नव निर्माणधीन अंडर पास में भरा बारिश का पानी,

पानी भरने के कारण रेलवे इलेक्ट्रॉनिक पोल हुआ क्षतिग्रस्त,

इलेक्ट्रॉनिक पोल क्षतिग्रस्त होने से रेल यातायात हुआ बंद,

कासगंज जंक्शन से पहले ट्रेनों को रोका गया, गई ट्रेन हुई प्रभावित,

पिछले 04 घंटे से बंद है रेल यातायात,

रेलवे कर्मचारी रेल मार्ग को सुचारू करने में जुटे,

कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन के समीप का मामला।

बाइट- मनोज कुमार, एडीआरएम, इज्जतनगर।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: नगर निगम का उद्देश्य नागरिकों को पूर्णतः सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करना करना है- अर्चना।

नगर निगम का उद्देश्य नागरिकों को पूर्णतः सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करना करना है- अर्चना। उत्तर …

error: Content is protected !!