अमरोहा, ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, अमरोहा-: प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश, 5 लाख की फिरौती मांग कर पुलिस को किया हैरान,
अमरोहा से हैरान कर देने वाली ब्रेकिंग खबर सामने आई है…
जहां एक आशिक ने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली,,
5 लाख की फिरौती मांगी… और जब साजिश का पर्दाफाश हुआ, तो खुद पुलिस भी सन्न रह गई,,
हरिओम नाम के युवक ने पहले खुद को गायब किया…
फिर अपने ही घरवालों को व्हाट्सएप पर भेजा 5 लाख की फिरौती वाला मैसेज भेजा …
घरवालों ने पुलिस से शिकायत की… पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और उस यूवक को हरियाणा से ढूंढ निकाला…
लेकिन जब हरिओम से पूछताछ हुई… तो जो खुलासा हुआ, उसने सबको चौंका दिया…
हरिओम ने बताया — उसका एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था,,
युवती शादी का दबाव बना रही थी,शादी से बचने के लिए हरिओम ने खुद ही खुद का अपहरण दिखा दिया…
और घरवालों से फिरौती की मांग कर डाली ताकि लड़की पीछा छोड़ दे,,
ये यूवक ने साजिश थी इश्क से बचने की… पर जनाब अब उलझ गया कानून के शिकंजे में,
बाइट- अमित कुमार आनंद, अमरोहा पुलिस अधीक्षक।
रिपोर्ट- चौधरी शाहनवाज, संवाददाता, अमरोहा।