Breaking News

बदायूं:- डीएम की अध्यक्षता में हुई पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक।

सोलर लाईट से जगमग होगा केन्द्रीय विद्यालय।

एथलेटिक ट्रैक से प्रतिभाओं को मिलेगा बढ़ावा।

(उत्तर प्रदेश)बदायूँ:- जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को शेखूपुर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए वहां बनाए जा रहे वोकेशनल हॉल के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय परिसर में 25 केवीए का सोलर पैनल लगाने व 400 मीटर का एथलेटिक ट्रैक बनाए जाने के कार्यों का अनुमोदन किया। उन्होंने टापर बच्चों को सम्मानित भी किया। इससे पूर्व विद्यालय आगमन पर स्काउट गाइड व प्राइमरी क्लास के स्काउट गाइड बुलबुल व कैप्स के बच्चों ने उनका भव्य स्वागत किया।

जिलाधिकारी ने प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय का पीएम श्री में चयन होने पर अध्यापकों व बच्चों को बधाई दी तथा विद्यालय परिसर में बनाए जा रहे वोकेशनल हॉल के कार्यों की प्रशंसा की। इस वोकेशनल हॉल में बच्चों को सिलाई, कढ़ाई, जरदोजी, मूर्ति कला आदि बनाना सिखाया जाएगा।

उन्होंने विद्यालय में 25 केवीए का सोलर पैनल व 400 मी0 का एथलेटिक ट्रैक बनाए जाने का अनुमोदन दिया। साथ ही शौर्य दीवार का अवलोकन कर शूरवीरों को नमन किया। उन्होंने विद्यालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए कहां। उन्होंने विद्यालय की बाउंड्री वॉल को ऊंचा करने के कार्यों का भी अनुमोदन कर कार्यों को जल्द कराने के लिए कहा।

जिलाधिकारी को विद्यालय की ओर से बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की गई। जिलाधिकारी ने प्रबंध समिति की बैठक के उपरांत कक्षा 12 के कला वर्ग की टॉपर नेहा परवीन, विज्ञान वर्ग के क्रिश शाक्य व वाणिज्य वर्ग की तनिष्का गुप्ता तथा कक्षा 10 के टॉपर निखिल यादव को प्रशस्ति पत्र दिए वहीं शत प्रतिशत परिणाम वाले चार अध्यापकों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय धीरज सिंह, अध्यापक संगीता सक्सेना सहित अन्य अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के नीचे दबकर हो गई मौत।

  घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के …

error: Content is protected !!