बिजली, पानी, शिक्षा और कृषि के लिए जूझ रही है जनता- सांसद आनंद भदौरिया।
जनता ठगी हुई महसूस कर रही है, समाजवादी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा- प्रदेश सचिव रेहान खान।
नसीरुद्दीन मेमोरियल हॉल में समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय धरना, सरकार की नीतियों के खिलाफ गरजा विपक्ष।
उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: बुधवार को समाजवादी पार्टी ने नसीरुद्दीन मेमोरियल हॉल, लखीमपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया। इस धरने का नेतृत्व धौरहरा से समाजवादी पार्टी के सांसद आनंद भदौरिया ने किया। धरने में सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पूर्व विधायकगण, महिला कार्यकर्ता, छात्र संगठन, किसान सभा और व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्य मौजूद रहे।धरने के दौरान छह प्रमुख जनसमस्याओं खराब विद्युत व्यवस्था, अघोषित बिजली कटौती, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, खाद की किल्लत, बाढ़ और कटान से सुरक्षा को लेकर लापरवाही, और प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने – पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया गया।सांसद आनंद भदौरिया ने कहा, प्रदेश की जनता आज बिजली, पानी, शिक्षा और कृषि जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है।
जल जीवन मिशन में घोटाले की तस्वीर सामने है, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है। किसान खाद के लिए भटक रहे हैं और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी, ज़रूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा।सपा जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि सरकार सिर्फ कागजों पर योजनाएं दिखा रही है, जबकि जमीनी हकीकत बेहद भयावह है। उन्होंने दावा किया कि आम जनता हर रोज़ मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रेहान खान ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। जल जीवन मिशन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन सरकार चुप है। गांव-गांव में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। किसान खाद के लिए परेशान हैं, और बिजली कटौती ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी इन जनमुद्दों पर संघर्ष कर रही है और समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा।रेहान खान के ओजपूर्ण भाषण से कार्यकर्ताओं में नया जोश भर गया। उनके वक्तव्य पर बार-बार तालियों और नारों के ज़रिए समर्थन जताया गया, जिससे धरना स्थल का माहौल और अधिक ऊर्जा से भर गया।कार्यक्रम के अंत में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो पार्टी जिलेभर में चरणबद्ध आंदोलन छेड़ेगी।धरना प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा, लेकिन समाजवादी पार्टी की आक्रामकता ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब जनता के हक़ में संघर्ष और तेज़ किया जाएगा।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।