Breaking News

कासगंज-: गंजडुंडवारा नगर में बाबू विजितेंद्र कुमार वर्ल्ड स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: एटा जनपद के भाजपा के प्रथम जिलाध्यक्ष, शिक्षाविद, वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय विजितेंद्र कुमार गुप्त की स्मृति में कासगंज जनपद गंजडुंडवारा नगर में स्थित हरनारायण इंटर कॉलेज में बाबू विजितेंद्र कुमार वर्ल्ड स्कूल का भव्य शुभारम्भ किया गया।

आपको बता दें कि कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में स्थित हरनारायण इंटर कॉलेज के परिसर में बाबू विजितेंद्र कुमार वर्ल्ड स्कूल का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप जी द्वारा किया गया। जहां शिक्षा, समाजसेवा,पत्रकारिता और संस्कृति से जुड़े तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप जी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के द्वारा पूरी दुनिया को जीता जा सकता है। उन्होंने बाबू विजितेंद्र गुप्त वर्ल्ड स्कूल द्वारा भारतीय संस्कारों व संस्कृति से युक्त आधुनिक शिक्षा प्रदान करने की सराहना की।

विशिष्ट अतिथि के रूप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह विभाग कार्यवाहक डॉ. संजीव पांडेय ने अपने संबोधन में विद्या और शिक्षा के बीच के अंतर को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि बाबू विजितेंद्र कुमार वर्ल्ड स्कूल गंजडुंडवारा नगर में अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राहुल गुप्त एडवोकेट ने अपने संबोधन में विद्यालय की विशेषताओं, भविष्य की योजनाओं और मिशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्रों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, वैदिक ज्ञान और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत वातावरण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर हरनारायण इंटर कॉलेज गंजडुंडवारा की 12वीं की छात्रा प्रिया शाक्य को यूपी बोर्ड में कासगंज जनपद में तीसरी पोजीशन लाने पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य जोगेश गुप्ता द्वारा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार राकेश भदौरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हरनारायण इंटर कॉलेज धर्मेद्र कुमार, डॉ. शेखर शर्मा, प्राचार्य गंजडुंडवारा पीजी कॉलेज, कालेज समिति के उपमंत्री मानवेन्द्र गुप्ता एडवोकेट, अंकित भूषण डालर, सुधाकर गुप्ता, दिलीप गुप्ता, प्रफुल्ल जैन, स्कंद गुप्ता, अरविन्द कुमार, सुमित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

बाइट- डॉ. राहुल गुप्ता एडवोकेट, मैनेजर, बाबू विजितेंद्र कुमार वर्ल्ड स्कूल।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

कासगंज-: सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी भीड़।

सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी …

error: Content is protected !!