Breaking News

इटावा/चकरनगर-: स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली रैली।

उत्तर प्रदेश, इटावा/चकरनगर-: चम्बलघाटी परिक्षेत्र चकरनगर में कंपोजिट विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली। रैली को प्रधानाध्यापक कुलदीप अग्निहोत्री ने हर झंडी दिखाकर रवाना किया, और कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कि कोई बच्चा जो स्कूल में पढ़ने की आयु का है स्कूल में अवश्य प्रवेश लेकर पढ़ाई करें। उन्होंने विद्यालय के समस्त स्टाफ से इस अभियान में जुटकर इसे सफल बनाने का आहृवान किया।

विद्यालय प्रांगण से शुरू हुई रैली गांव की गलियों से होते हुए गुजरी। छात्रों ने “आधी रोटी खाएंगे फिर भी पढ़ने जाएंगे “और “स्कूल चले हम स्कूल चले हम” जैसे प्रेरक नारे लगाएं। इस दौरान शिक्षकों ने गली गली जाकर अभिभावकों से संपर्क किया तथा उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की एवं विद्यालय से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी लोगों को दी। रैली का समापन विद्यालय में हुआ।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुलदीप अग्निहोत्री के संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप अध्यापक विमल शुक्ला, रवि तिवारी, अमित श्रीवास्तव, नवीन शर्मा, देवेश शर्मा, विमल कुमार सिंह, मनीष देव, ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष पिंकी देवी, सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

 

आनन्द पाण्डेय जिला ब्यूरो इटावा।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!