Breaking News

कासगंज-: प्रसूता की मौत के बाद एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्यवाही, लाइफ लाइन अस्पताल को किया गया सील।

प्रसूता की मौत के बाद एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्यवाही।

लाइफ लाइन अस्पताल को किया गया सील।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद के निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया है। देर रात एक प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसमें महिला के परिजनों ने डॉक्टरों द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया था। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पताल को सील कर दिया है और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

आप को बता दें कि कासगंज जनपद की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के सहावर रोड पर स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में बीती सोमवार की शाम को 25 वर्षीय प्रसूता अरीबा पत्नी फहीम अख्तर निवासी ग्राम धवा कोतवाली गंजडुंडवारा के परिजनों ने भर्ती कराया था। जहां लाइफ लाइन अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया जहां प्रसूता अरीवा की रास्ते में मौत हो गई। परिजन मृतिका अरीवा के शव को अस्पताल पर ले आए। परिजनों ने डॉक्टरों द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया जिससे प्रसूता की मौत हो गई। वही लाइफ लाइन अस्पताल पर पहचें गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

फिलहाल सीएमओ राजीव अग्रवाल के आदेश पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम और एसडीएम पटियाली प्रदीप कुमार विमल लाइफ लाइन अस्पताल पहुंचे। जहां स्वास्थ्य विभाग टीम ने जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया है। बताया जाता है कि ये लाइफ लाइन अस्पताल पहले भी विवादों में रहा है। कुछ महीने पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया था। मगर हाईकोर्ट के आदेश के बाद सील खोल दी गई थी। अब प्रसूता की मौत के बाद एक बार फिर से अस्पताल को सील कर दिया गया है।

निजी अस्पताल को सील करने पहुंचे एसडीएम पटियाली प्रदीप कुमार विमल ने बताया कि इस अस्पताल में एक गर्भवती महिला की इलाज में लापरवाही के चलते मौत हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद इस अस्पताल में आकर जांच की गई तो पता चला कि इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं है और मानक के अनुरूप अन्य व्यवस्थाएं भी नहीं है। इस लिए इस अस्पताल को सील कर दिया गया है।

बाइट – प्रदीप कुमार विमल, एसडीएम, पटियाली।

बाइट- डॉ. उत्कर्ष यादव, जिला सर्विलांस व नोडल अधिकारी कासगंज।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: निशुल्क नेत्र शिविर में हुई जांच, 41 मरीजों का हुआ चयन।

निशुल्क नेत्र शिविर में हुई जांच, 41 मरीजों का हुआ चयन। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: ग्राम सभा …

error: Content is protected !!