Breaking News

कासगंज-: कासगंज में रेलवे ट्रैक पर युवती ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल।

कासगंज में रेलवे ट्रैक पर युवती ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: एंकर- यूपी के जनपद कासगंज में सोशल मीडिया पर एक युवती द्वारा रेलवे ट्रैक पर रील बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। यह वीडियो कासगंज जंक्शन का बताया जा रहा है, जिसमें युवती ट्रेन की पटरी पर चल चल कर वीडियो बनाते नजर आ रही है, वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद रेलवे पुलिस हरकत में आ गई है।

आपको बता दें कि कासगंज जंक्शन के आरपीएफ निरीक्षक नरेश कुमार मीणा ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है। युवती की पहचान के प्रयास जारी हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रेलवे अधिनियम के तहत इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे ट्रैक पर रील बनाना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि जान के लिए गंभीर खतरा भी है। लोगों को चाहिए कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता के चक्कर में ऐसे खतरनाक स्टंट से बचें और दूसरों को भी जागरूक करें।

वायरल वीडियो।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: सुस्त गति से कार्य पर कस्बा के लोग नाराज, चहनियां कस्बा में जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्य को दिखाते कस्बा के लोग।

सुस्त गति से कार्य पर कस्बा के लोग नाराज। चहनियां कस्बा में जिला पंचायत द्वारा …

error: Content is protected !!