Breaking News

चन्दौली/सकलडीहा-: सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट के सामने झील में तब्दील हुई सड़क बनी मुसीबत।

सड़क पर दुकान लगाकर नाला अतिक्रमण करने पर हो रही समस्या।

शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर मौन।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट के सामने सकलडीहा रेलवे स्टेशन मार्ग झील में तब्दील होगया है। आरेाप है कि कुछ दुकानदारों की ओर से नाला अतिक्रमण कर दुकान का चबुतरा बना दिये जाने से नाला की साफ सफाई नहीं हो पा रहा है। बरसात और गंदा नाला का पानी सड़क पर होने के कारण निकासी की समस्या बनी हुई। शिकायत के बाद भी तहसील और पुलिस प्रशासन के अधिकारी अनजान बने हुए है। जिसे लेकर राहगीर और छात्राओं में आक्रोश पनपने लगा है।

बीते कई बार से सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट पर कभी गंदा नाला का पानी और कभी बरसात हो जाने से सड़क झील में तब्दील हो जाता है। आरोप है कि ग्राम सभा की ओर से बनायी गयी नाला पर कुछ दुकानदारों की ओर से अवैध अतिक्रमण कर चबुतरा बना लिये जाने से साफ सफाई कार्य बाधित होने से सड़क पर जलभरॉव की स्थिती बनी हुई है। जबकि इसकी शिकायत ग्राम सभा के अधिकारियों से लेकर ग्राम सभा से किया गया था। इसके बाद भी तहसील और पुलिस प्रशासन के लोग अनजान बने हुए है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कॉलेज मार्ग से होकर जाने वाले छात्र छात्राओं को काफी समस्या होती है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जलभरॉव की स्थायी समाधान कराये जाने और अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की मांग किया है। इस बाबत सचिव संदीप गौतम ने बताया कि कई बार साफ सफाई कराया गया। लेकिन नाला पर अतिक्रमण होने के कारण समस्या बनी हुई है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

कासगंज-: सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी भीड़।

सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी …

error: Content is protected !!