सुस्त गति से कार्य पर कस्बा के लोग नाराज।
चहनियां कस्बा में जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्य को दिखाते कस्बा के लोग।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: चहनियां स्थित कस्बा में इंटरलॉकिंग और नाली का कार्य विगत महीनों से चल रहा है । एक-दो दिन कार्य करने के बाद ठेकेदार गायब हो जा रहा है जबकि सब सामान मौजूद है।
चहनियां कस्बा में मां खण्डवारी पीजी कालेज जाने वाले मार्ग पर दर्जनों लोग घर बनाकर व्यवसाय करने के साथ साथ रहते भी है । यहां जिला पंचायत कोटे से इंटरलॉकिंग और नाली का निर्माण हो रहा है । जो विगत कई महीनों से चल रहा है । एक दो दिन कार्य करने के बाद ठेकेदार कई दिनों तक गायब हो जाता है । इसके चलते जो इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ भी है वह बिखर रहा है । एक सप्ताह पूर्व एक बालक खुली नाली में गिर गया जिसे चोट भी आयी । किसी प्रकार से लोगो ने उसे बाहर निकाला । कार्य सुस्ती होने के कारण एक तो लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऊपर से लोगो का धंधा भी चौपट हो रहा है । कालेज के छात्र छात्राओं को भी आने जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है । यहां के रहने वाले लोगो के बच्चे आये दिन गिर रहे है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।