Breaking News

चन्दौली/चहनियां-: निशुल्क नेत्र शिविर में हुई जांच, 41 मरीजों का हुआ चयन।

निशुल्क नेत्र शिविर में हुई जांच, 41 मरीजों का हुआ चयन।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: ग्राम सभा जुड़ा हरधन (नारेपर) में हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह रघुवंशी के आवास पर सोमवार को आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया । नेत्र शिविर में मरीजों का पंजीकरण और उन्हें वाराणसी इलाज हेतु भेजा गया।

नेत्र शिविर में 110 मरीजों का पंजीकरण कर नेत्र की जांच हुई । उसमें 41 मरीजो का चयन हुआ है । जिनको ऑपरेशन के लिए आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी ले जाया गया । कार्यक्रम में आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के टीम में भरत कुमार, अखिलेश पांडे, नेहा गौतम, अलका यादव, संकेत आदि ने जांच और पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण किया । कार्यक्रम आयोजक अतुल सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के उन वर्गों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है जो आर्थिक कारणों से आंखों के इलाज से वंचित रह जाते हैं। अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सा टीम के प्रयासों से यह शिविर पूरी तरह सफल रहा l

इस दौरान परशुराम सिंह,राजेश सिंह,रामबली यादव,सूबेदार राय, सुमित सिंह,लव सिंह,रोशन सिंह,शुभम सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक तमंचा और कारतूस संग गिरफ्तार।

हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक तमंचा और कारतूस संग गिरफ्तार। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!