हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक तमंचा और कारतूस संग गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश, चंदौली-: चकरघट्टा पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को सोमवार रात गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक 12 बोर का देशी तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अभियुक्त प्रेमचन्द पुत्र छैबर, निवासी ग्राम जरहर थाना चकरघट्टा, भैसौड़ा बंधा स्थित आम के पेड़ के पास मौजूद है। सूचना पर टीम ने रात 9 बजे अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना चकरघट्टा में मु0अ0सं0 38/2025 धारा 196(1), 299, 352 बीएनएस तथा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।