Breaking News

चकिया/चंदौली-: चंद्रशेखर आजाद का मनाया गया शहादत दिवस।

उत्तर प्रदेश, चकिया/चंदौली-: वीरता और साहस के पर्याय अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस मंगल पांडे अमृतसरोवर उसरी के शहीद उद्यान में उनके पोस्टर चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। पंडित चंद्रशेखर आजाद को याद करते हुए लोकतंत्र रक्षक सेनानी रामनिवास पांडे ने कहा कि वीरता और साहस के पर्याय पंडित चंद्रशेखर आजाद 200 सालों से गुलाम भारत को अंग्रेजों से आजाद कराया।

आजाद बचपन से ही स्वतंत्रता संग्राम के प्रति उत्साह दिखाया और अंग्रेजों से भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए गांधी जी के साथ मिलकर अंग्रेजों से लड़े वह कहते थे दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे हम आजाद हैं और आजाद ही रहेंगे। इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में मुखबिरी का शिकार होकर चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजो के बीच फंस गए आखरी दम तक लड़े गोली खत्म होने के बाद आखिरी गोली से खुद को मारकर भारत माता को अपना बलिदान दे दिया। अब जरूरत इस बात की है कि हर भारतीयों को पंडित चंद्रशेखर आजाद से प्रेरणा लेकर अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पांडे वीरेंद्र पांडे पवन पांडे सुनील पासवान अमरनाथ पांडे सोनू शर्मा लाल व्रत शर्मा राजेंद्र पासवान मिश्री राम दशरथ गुप्ता आल्हा गुप्ता टोनी पासवान बाजारू आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!