Breaking News

चन्दौली/सकलडीहा-: ठोकर युक्त पुलिया पर फंसी पिकअप।

ओरवा मे अमिलाई माइनर पर बनी आधा-अधूरा पुलिया दुर्घटना को दे रही दावत, आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे राहगीर।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: क्षेत्र के ओरवा गांव में अमिलाई माइनर पर ठेकेदार द्वारा आधा-अधूरी पुलिया निर्माण कर छोड़ दिए जाने से राहगीरो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वाहन इसमे फस जा रहे है।जबकि राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है।इससे लोगो मे गहरी नाराजगी है।और जल्द पुलिया निर्माण की मांग किया है।

ओरवा गांव के पास अमिलाई माइनर पर बनी पुलिया काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हो गई थी।यह पुलिया खोनपुर वाया काधी से जाती है।इसपर दर्जनो गांवो के ग्रामीण सहित बाहरी लोगों का आवागमन करते है। ग्रामीणों की मांग पर कुछ माह पूर्व पुलिया का निर्माण शुरू हुआ।ग्रामीण भाईलाल,प्यारे, रमेश का आरोप है कि ठेकेदार पुलिया का आधा-अधूरा निर्माण कर छोड़ दिया गया।

पुलिया का ढलान नही बनाया गया। जिससे दोनों ओर ठोकर बना हुआ है। जिसपर वाहन फस जा रहे है। वही राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। सबसे अधिक दिक्कत मरीज,बुजुर्ग, महिला और बच्चो को हो रही है। ग्रामीणो ने जल्द पुलिया की पूर्ण मरम्मत की मांग किया है।चेताया कि जल्द पुलिया का निर्माण नही हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल। उत्तर प्रदेश, चंदौली-: …

error: Content is protected !!