उत्तर प्रदेश, बलरामपुर-: विकास खण्ड रेहरा बाजार की ग्राम पंचायत भैरवा से होते हुए ग्राम पंचायत उज्जैनीकला के मजरे छिटईपुरवा अहिरनडीह को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर शुक्रवार को गाँव के ध्रुव कुमार यादव,रामदीन यादव,बालकराम यादव,उदयभान यादव,राम औतार यादव,राजेंद्र,परशुराम,पवन यादव,उमेश यादव,राम मुनेश्वर यादव,लहूरमन यादव,प्रदीप यादव,लालमन यादव,भगवती यादव सहित दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन कर नाराज़गी जाहिर की है और सड़क को बनाए जाने की माँग की है।
ग्रामीण प्रदीप यादव ने बताया कि उक्त सड़क गोण्डा-बलरामपुर बॉर्डर का आखिरी छोर है जिस तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।वही बालक राम यादव ने बताया कि बरसात के दिनों में उक्त कच्ची सड़क पर लगभग दो फीट पानी भर जाता है।जिसमें से होकर गांव के नवनिहाल पढ़ने के लिए स्कूल जाते है जिनको बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।बच्चे बरसात के दिनों में अपने हाथों में जूता व किताबें लेकर पानी में होकर भीगकर पढ़ने जाते है।जिस ओर ध्यान दिया जाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि बरसात के दिन शुरू होने वाले है।वही ध्रुव कुमार यादव ने बताया कि हम ग्रामीणों द्वारा उक्त समस्या को लेकर 1076 हेल्पलाइन नंबर पर कई बार शिकायत दर्ज कराई गई मगर समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ है।
जब से देश आजाद हुआ है आजादी के छिहत्तर साल बाद भी इस तरफ कोई भी जनप्रतिनिधि का ध्यान ना देना बहुत ही निंदनीय है।हम ग्रामीण मीडिया के माध्यम से मांग करते है कि उक्त समस्या को जिम्मेदार गंभीरता से ले और हम ग्रामीणों को इस से निजात दिलाए।अब देखने वाली बात होगी कि ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिलेगा या आजादी के 76साल में एक और साल की बढ़ोत्तरी हो जाएगी और समस्या जैसी की तैसी बनी रहेगी सवालियां निशान….?
बाइट- ग्रामीण
रिपोर्ट- गुलाम नबी कुरैशी, बलरामपुर।